• मध्यप्रदेश: राज्य सरकार का लगभग सवा चार लाख करोड़ का बजट पारित

    मध्यप्रदेश सरकार का लगभग सवा चार लाख करोड़ रुपए का बजट विधानसभा में ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार का लगभग सवा चार लाख करोड़ रुपए का बजट विधानसभा में ध्वनिमत से पारित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

    विधानसभा की कार्यवाही कल शुक्रवार को देर रात तक चली। रात लगभग 10 बजे राज्य सरकार का लगभग चार लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट पारित हुआ। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विभागीय अनुदान मांगों के एक साथ स्वीकार किए जाने के बाद इससे जुड़ा विनियोग विधेयक प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट को पारित किए जाने की मांग की।

    इसके बाद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पर सदन का मत लिया और बजट देर रात ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। बजट के पारित होने के बाद तोमर ने सदन की कार्यवाही को 24 मार्च की सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया।

    विधानसभा में शुक्रवार को जल संसाधन, नगरीय विकास एवं आवास, खेल एवं युवा कल्याण, कृषि विकास समेत अन्य विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। चर्चा में पक्ष एवं प्रतिपक्ष के बहुत से सदस्यों ने भाग लिया। इसके चलते सदन की कार्यवाही में लगभग रात के 10 बज गए। इसी क्रम में अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित हो गईं।

    विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरु हुआ था। सत्र 24 मार्च तक के लिए प्रस्तावित है।


    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें